logo

महाकुंभ में मची भगदड़ से आजमगढ़ के पांच लोगों की मौत।

आजमगढ़:_महाकुंभ_में_मची_भगदड़_क_दौरान आजमगढ़ मण्डल के पांच लोगों की मौत हो गयी मण्डल के बलिया जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की मां-बेटी सहित चार लोगों की मौत हो गई है। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजन प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। नगरा थाना के चचया गांव की दो महिलाओं की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। मृतकों की पहचान रिंकी सिंह (35) पत्नी छट्ठू सिंह एवं मीरा देवी (50) पत्नी बलजीत सिंह के रूप हुई दोनों गांव में पड़ोसी थीं और साथ में ही महाकुंभ स्नान के लिए गई थीं। मौत की पुष्टि परिजनों ने की है बुधवार की सुबह करीब 3 बजे परिजनों को घटना की जानकारी मिली जिसके बाद से ही परिजनों में कोहराम मच गया आसपास के लोगों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया मृत महिलाओं के घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजन तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। वहीं, फेफना थाना के नसीराबाद गांव निवासी रीना देवी (36), बेटी रोशनी पटेल (8) की महाकुंभ में मची भगदड़ में मौत हो गई है। इसकी पुष्टि रीना के पति दिनेश पटेल ने की है। दिनेश पटेल ने मोबाइल फोन पर घटना की सूचना परिजनों को दी और बताया कि यहां से शव लाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है घटना की खबर लगते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिवार के सदस्य घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। मऊ जिले के कोपागंज क्षेत्र के फतेहपुर ताल नारजा निवासिनी प्रभावती राजभर पत्नी लाला राजभर की मौत हुई है वह 28 जनवरी को निजी वाहन से गांव के कुछ लोगों के साथ मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में स्नान करने गई थी जहां मंगलवार को भगदड़ के दौरान महिला की मौत हो गई

#fallowers

38
5537 views