logo

धौरहरा क्षेत्र के केशवापुर खुर्द गौशाला में जानवर बेहाल, चारे और देखभाल का अभाव

धौरहरा क्षेत्र के केशवापुर खुर्द गौशाला में जानवर बेहाल, चारे और देखभाल का अभाव

धौरहरा क्षेत्र के केशवापुर खुर्द गौशाला में जानवरों की हालत बेहद दयनीय हो गई है। गौशाला में चारे की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण जानवर भूख से जूझ रहे हैं, और ठंड के मौसम में उचित प्रबंधन न होने के चलते कई जानवर दम तोड़ रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, गौशाला में दर्जनों गायें और अन्य जानवर खुले आसमान के नीचे ठंड से ठिठुरने को मजबूर हैं। वहां न तो ठंड से बचाव के लिए कोई इंतजाम है, और न ही चारे और पानी की उचित व्यवस्था। कई जानवर बीमार हैं, लेकिन उनकी देखभाल के लिए कोई डॉक्टर या दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं इसी को देखते हुए देव जुनेजा विभाग अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल सीतापुर आदेशानुसार सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त जानकारी विधानसभा धौरहरा के ग्राम पंचायत केशवपुर खुर्द में एक गौशाला है जहां गौ माता को अच्छा चारा नहीं दिया जा रहा गौ माता की भूख ओर प्यास की वज से मौते रही है प्रधान प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे इसकी सूचना पाकर दुर्गेश रस्तोगी जिलासहमंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल व पवन रस्तोगी जिलासहमंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल जाकर गौ साला का निरीक्षण किया गया वही उसके बाद कोतवाली धौरहरा जाकर SHO सुरेश कुमार मिश्रा जी को ज्ञापन देकर मुकदमा पंजीकृत कर कठोर करवाई करने के लिए कहा गया है।

50
8602 views