जायल: धन दोगुना करने के नाम पर 2 लाख की हुई ठगी
जायल: धन दोगुना करने के नाम पर 2 लाख की हुई ठगीपुलिस थाना जायल के छाजोली रोड पर हुई वारदात, 3 अज्ञात युवकों ने अधिवक्ता के मुंशी को लॉटरी की पर्ची में 4 लाख का इनाम खुलने का दिया झांसा, लॉटरी की आधी रकम लेकर तीनों युवक चकमा देकर मौके से हुए फरार, छाजोली निवासी पीड़ित हजारी राम बिडियासर ने जायल थाने में दर्ज कराया ठगी का मामला, CI मुकेश वर्मा के नेतृत्व में टीम जूठी मामले की जांच में