logo

70 लाख की लूट की फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार।

#आजमगढ़_जनपद_के_देवगांव_थाना_क्षेत्र_में_70_लाख की लूट की फर्जी सूचना देने वाला पीड़ित ही अब आरोपी बन गया। पुलिस ने फर्जी सूचना देने के आरोप में सहयोगी महिला सहित व्यापारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जनपद के देवगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र ने आरोपी शिवकुमार जायसवाल पुत्र कन्हैया लाल जायसवाल निवासी मथुरापुर नन्दापुर थाना देवगांव व जेवा निसार पत्नी इम्तियाज निवासी मिजार्पुर थाना देवगांव को समय लगभग 12 बजे आरोपी शिवकुमार जायसवाल के घर के सामने से हिरासत में लिया गिरफ्तार आरोपियों का सम्बन्धित धाराओ में चालान कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया बता दें कि सोमवार को स्थानीय थाने पर उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने तहरीर दी कि शिवकुमार जायसवाल पुत्र कन्हैया लाल जायसवाल के शिव शक्ति इण्टरप्राइजेज पेप्सी कोल्ड ड्रिंक एजेन्सी से समय लगभग 10 बजे दो अज्ञात बदमाशों द्वारा असलहे के बट से मारकर दो बैग में रखे 70 लाख रूपए लूट लिए जिसकी सूचना उच्चाधिकारीगणों द्वारा किया गया तो घटना मनगढंत व झूठा पाया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था

#fallowers

27
3614 views