logo

मोहाली : सीआईए इंचार्ज रोपड़ इंस्पेक्टर मनफूल सिंह सीएम मैडल से सम्मानित

मोहाली : सीआईए इंचार्ज रोपड़ इंस्पेक्टर मनफूल सिंह सीएम मैडल से सम्मानित

गैंगस्टर और कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए सीआईए इंचार्ज रोपड़ इंस्पेक्टर मनफूल सिंह को सीएम मैडल से सम्मानित किया गया । पटियाला में हुए स्टेट लेवल के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा इंस्पेक्टर मनफूल सिंह को सीएम मैडल से सम्मानित किया गया और साथ ही पुलिस डिपार्टमेंट में उनकी सराहनीय सेवा के लिए बधाई दी। इंस्पेक्टर मनफूल सिंह स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) में बतौर एसएचओ सेवा निभा चुके हैं । जिस दौरान उन्होंने कई गैंगस्टरों और उनके गुर्गों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सीआईए इंचार्ज रोपड़ के पद पर तैनात रहते हुए लूटपाट, डकैती के कुख्यात आरोपियों को भी पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इंस्पेक्टर मनफूल सिंह मोहाली के पुलिस स्टेशन फेस 1, मटौर, सोहना तथा बलौंगी में भी अपनी एसएचओ के तौर पर सेवाएं निभा चुके हैं।

4
1682 views