
गणतंत्र दिवस पर कन्या भोज कराया गया
शिवगढ़ रायबरेली शिवगढ़ क्षेत्र के दहिगावां के रहने वाले श्री पवन शुक्ल द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन छोटी छोटी कन्याओं को खीर पुरी सब्जी का भोजन कराएं और सभी कन्याओं को चावल व पैसा देकर सभी कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया और श्री पवन कुमार शुक्ला ने बताया की हरि वर्ष 26 जनवरी पर गांव की छोटी-छोटी कन्याओं को भजन कराया जाता है और हम कन्याओं से केवल आशीर्वाद की कामना करते हैं की हमारा देश हमारा मुल्क सुरक्षित रहे और इसी तरह भारत देश में एक दूसरे से भाईचारा बना रहे और पवन शुक्ला ने बताया की गणतंत्र दिवस भारत का एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व है, जो हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिन भारत के संविधान के लागू होने की याद में मनाया जाता है, जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था और इस मौके पर कन्याओं की सेवा में लगी रही श्रीमती मीना शुक्ला श्री प्रेम कुमार शुक्ला ,श्रीमती प्रकाशनी शुक्ला श्रीमती शोभावती शुक्ला ,दिव्यांश शुक्ला मनु शुक्ला , दीक्षा शुक्ला , दिव्या शुक्ला,साक्षी शुक्ला, अवधेश बाजपेई सुमन , शुभी मृत्युंजय बाजपेई, नीलम बाजपेई, अभिषेक बाजपेई, आयुष बाजपेई आदि सभी उपस्थित रहे