logo

मौनी अमावस्या महाकुंभ में भगदड़ भीड़ में कई लोगों की मृत्यु बहुत हुए घायल बचाव कार्य जारी स्थिति नियंत्रण है

महाकुंभ में भगदड़ की खबर है। 15 लोग हताहत हुए हैंऔर कुछ को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा है। मौके पर मुस्तैद प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव का काम शुरू किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मेले में मची भगदड़ के बाद निरंजनी अखाड़े ने स्नान जुलूस रोक दिया है। कुछ फिलहाल अखाड़े स्नान के लिए नहीं निकले हैं। अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने हादसे की जानकारी सीएम योगी से ली है।

66
5147 views
1 comment  
  • Raj Kumar

    Hlo bro ur nuber pls 8727999964 cal me muje kuch kam hai