
लखीमपुर खीरी न्यूज़ : मौनी अमावस्या आज, पवित्र नदियों में श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी जहाँ भगत स्नान कर अपने जीवन को पवित्र करगे
जिला लखीमपुर खीरी से राहुल मिश्रा की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। माघ माह की अमावस्या मौनी अमावस्या बुधवार को है। पर्व के मौके पर पवित्र नदियों में स्नान कर पुण्य कमाने की परंपरा है, जिसे लेकर एक तरफ बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां से महाकुंभ के लिए गए हैं। वहीं जिले की भी शारदा, घाघरा और गोमती नदियों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करेंगे।
यहां पर आदि गंगा गोमती के मढि़या घाट पर हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धालु पहुंचकर नदी में आस्था की डुबकी लगाएंगे। वहीं पलिया के शारदा नदी पुल के पास घाट पर भी भक्त नदी में स्नान को पहुंचेंगे। धौरहरा क्षेत्र में घाघरा नदी में मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। देवकली तीर्थ स्थल पर भी मौनी अमावस्या के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती हैं। यहां मेला भी लगता है। छोटी काशी के ज्योतिषाचार्य पं. रामदेव मिश्र शास्त्री ने बताया कि मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए शुभ मुहूर्त सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 3.49 बजे से 5.54 बजे के बीच है।