logo

हिंडौन सिटी। प्रशासन की अनदेखी कही कोई अनहोनी न कर दे गांव को मुख्य रास्ते से जोड़ने वाला आम रास्ता किया बिल्कुल बंद

हिंडौन सिटी। तहसील सुरोठ के ग्राम पंचायत विजयपुरा के गांव भट्टकापूरा के मुख्य आम रास्ते को तारबंदी लगाकर बंद कर दिया गया है 250 लोगों से अधिक की आबादी वाले गांव का ये आम रास्ता हिंडौन ओर तहसील सुरोठ से जोड़ता है और यह रास्ता स्कूल हॉस्पिटल ओर ग्राम पंचायत आदि से जोड़ता है जो कि गांव से एक किलोमीटर है चार दिन से ज्यादा हो गए है रस्ते को बंद किए हुए गांव मैं यदि कोई आपात स्थिति बनती है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं इसका परिणाम क्या हो सकते है यदि कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ग्रामीणों को बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा यदि ऐसे प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करता है तो ग्रामीण तहसील परिसर मैं धरने पर बैठेंगे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर प्रशासन से गुहार लगाई है जिसमें सभी ग्रामीण पूर्ण रूप से उपस्थित रहे

0
42 views