logo

शहपुरा बरगांव निवासी शिवा साहू ने मिस्टर यूनिक मप्र का जीता खिताब

शहपुरा अभिनय मंच एक्टिंग अकादमी की और से शनिवार को रूबरू सीजन 3 मिस्टर और मिस यूनिक मध्य प्रदेश का आयोजन कान्हा फन सिटी रिजॉर्ट भोपाल में किया गया, इसमें मध्य प्रदेश के 34 मॉडल्स ने एक साथ मंच पर उतरकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में इंदौर, ग्वालियर, सागर, रीवा और भोपाल से 72 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें दूसरे राउंड के इंटरव्यू को पार कर अपने ग्लैमर और टैलेंट का प्रदर्शन किया। रूबरू सीजन 3 में मिस्टर यूनिक मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के एक छोटा गांव बरगांव निवासी शिवा साहू ने मिस्टर यूनिक मप्र 2024-25 मिस्टर यूनिक मप्र का जीता खिताब।
अभिनय मंच द्वारा विनर्स को म्यूजिक वीडियो शॉर्ट फिल्म वा एड्स में काम करने का मौका दिया जाएगा
शिवा साहू ने शहपुरा व जिले का नाम रोशन किया है।

0
882 views