logo

Pali Murder: बहन की ननद से थे अवैध संबंध, झोपड़ी के पास छुपकर बैठा था युवक, फिर मिली ऐसी दर्दनाक मौत

राजस्थान के पाली में रानी खीमेल सड़क मार्ग पर रेलवे पटरियों के पास खेत में मिले शव का पुलिस ने दो दिन में खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। रानी थानाधिकारी पन्नाराम प्रजापत व फालना थानाधिकारी विक्रम सिंह सांदु ने बताया कि दो दिन पूर्व रेल पटरियों के पास स्थित खेत में मिले 20 वर्षीय युवक जगदीश पुत्र सोहनलाल साटिया की मौत का राजफाश किया...
गला घोंटकर मारा
उन्होंने बताया कि जगदीश पुत्र सोहनलाल साटिया के अपनी बहन की ननद से अवैध संबंध थे, जिससे चलते बहन के ससुराल पक्ष वाले जगदीश पर नजर रखे थे। जगदीश 22 जनवरी रात्रि में अपनी बहन की ननद से मिलने धाणदा गांव गया। वहां झोपड़ी के पास छुप कर बैठा था। तभी उसको पकड़ने के लिए उसकी बहन का ससुर अन्नाराम पुत्र मोडाराम, अन्ना राम की पुत्री रिंकु, अन्नाराम की पुत्रवधु लीला उसके पीछे भागे व उसको पकड़ उसका कपड़े से गला घोंटकर मार कर धाणदा में ही रायड़े के खेत में छिपा दिया।.
अन्नाराम के पुत्र किशोर के आने के बाद सबने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाते हुए 23 जनवरी मध्य रात्रि में शव को मोटरसाइकिल पर लादकर खिमेल रानी सड़क पर स्थित कानाराम चौधरी के बेरे पर पटक कर चले गए। पुलिस ने हत्या के आरोप में अन्ना राम पुत्र मोडाराम, किशोर पुत्र अन्नाराम, लीला पत्नी किशोर, रिंकु पुत्री अन्नाराम को गिरफ्तार किया है।

5
5865 views