logo

*धनपुरी में तुसली बर्मन द्वारा सड़क पे किया जा रहा अवैध कब्ज़ा*

*धनपुरी में तुसली बर्मन द्वारा सड़क पे किया जा रहा अवैध कब्ज़ा*


शहडोल- थाना धनपुरी छेत्र के अंर्तगत वार्ड न.02, बिलियस न.1 सामु. स्वास्थ्य केंद्र के पास धनपुरी के पास सार्वजनिक सड़क पर तुलसी बर्मन उर्फ (भइयन लाल बर्मन) द्वारा अवैद्य रूप से सड़क पर कर रहा कब्ज़ा जिससे आने जानें वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं जब आस-पास के लोगों द्वारा इसका विरोध किया तो कहता है, कि मेरी जमीन पर सड़क का निर्माण हुआ हैं जिसकी शिकायत नीरज गूजर द्वारा नगर परिषद धनपुरी एवम थाना धनपुरी और बुढार तहसील पे कि जा चुकी हैं ।

77
13092 views