
बैठक को संबोधित करते विधायक प्रदीप यादव
बाबा साहब का संविधान भाजपा बदलने के प्रयास में : प्रदीप यादव
पीडीए की बैठक में एकजुट होने का आवाहन
बैठक को संबोधित करते विधायक प्रदीप यादव
बाबा साहब का संविधान भाजपा बदलने के प्रयास में : प्रदीप यादव
पीडीए की बैठक में एकजुट होने का आवाहन
वहीं शाम को लखनापुर गाँव में भी सपा की बैठक हुयी जिसमें विधायक प्रदीप यादव की मौजूदगी में सपा कार्यकताओं ने पीडीए को मजबूत करने का संकल्प लिया ।
दिबियापुर। मंगलवार को स्थानीय रामकृष्ण नगर में समाजवादी पार्टी की सेक्टर बैठक हुयी। दिबियापुर उत्तरी सेक्टर बैठक में पूर्व सासंद एवं विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा के रहते पिछड़े, दलित , अल्पसंख्यक एवं आर्थिक तौर पर कमजोर सवर्णों का भला नहीं होना है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति में चहेतों को बैठाकर भाजपा मनमानी करवाती है। वहीं न्यायपालिका में भी दखल देने से निष्पक्षता प्रभावित हो रही है l उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार पूजीपतियों की हिमायती है उसे किसान मजदूर व्यापारी और कर्मचारियों की कोई फ्रिक नहीं है। सरकार के हर क्षेत्र में निजीकरण को बढ़ावा देने से युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। उन्होंने मौजूद कार्यकताओं से कहा कि भाजपा को बाबा साहब का बनाया संविधान रास नहीं आ रहा है वह इसमें संशोधन करने की फिराक में है l उन्होंने सभी से एकजुट होकर पार्टी संगठन मजबूत करने का आवाहन किया। बैठक को वरिष्ठ नेता बारेलाल पाल, नगर अध्यक्ष रवीन्द्र पोरवाल, विपिन गुप्ता, रामू चक , श्यामबाबू यादव एवं पूर्व सभासद अखिलेश बाथम आदि ने सम्बोधित किया। बैठक में सेक्टर प्रभारी अजय पोरवाल , अश्वनी शर्मा, अमित वर्मा, डा० विशम्भर चक्रवर्ती , ध्रुव यादव , गौरव यादव प्रिंस, शिवम यादव मामू एवं दीपू यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौ० रामबाबू यादव ने तथा संचालन विधान सभा अध्यक्ष बीरेन्द्र राजपूत ने किया ।