
वाराणसी न्यूज: नगर निगम में शामिल हुआ चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र, लंबे समय से हो रही थी लोगो की मांग; DM ने दिए निर्देश
चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने की मांग लंबे समय से चल रही थी। इस बदलाव से अब क्षेत्र में व्यवस्थाएं भी बढ़ाई जाएंगी। इसको लेकर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया है।
डीएम एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में सोमवार को जिला उद्योग बंधु एवं जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक हुई। बैठक में बड़ा फैसला चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने का लिया गया। अब तक यह क्षेत्र जिला पंचायत क्षेत्र में आता था।
उद्यमी लंबे समय से इसे नगर निगम में शामिल करने की मांग कर रहे थे। इसका मुख्य कारण औद्योगिक क्षेत्र की साफ-सफाई था। सड़कों पर गंदगी रहती है और सफाई नहीं हो पाती है। जिला पंचायत कर तो वसूल रहा था लेकिन नियमित सफाई नहीं करा रहा था। यह मुद्दा लंबे समय से चल रहा था।
सोमवार को हुई बैठक में इसे अब नगर निगम में शामिल करने की घोषणा कर दी गई। इसके अलावा डीएम ने अफसरों को निर्देश दिए कि व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान सुनिश्चित कराया जाए। किसी भी व्यापारी या उद्यमी की वाजिब समस्या को नजरअंदाज न करें, फौरन समाधान करे।
व्यापारियों की समस्याओं को जान-बूझ कर अनदेखा करना कतई उचित नहीं होगा। शिथिलता बरतने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने विद्युत विभाग सहित अन्य समस्त विभागों को लंबित प्रकरणों के अविलंब निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल समेत अन्य मौजूद रहे।