logo

जमुआ प्रखंड में शान से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय ध्वज को किया सलाम*

*जमुआ प्रखंड में शान से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय ध्वज को किया सलाम*
गिरिडीह/
जमुआ प्रखंड अंतर्गत पूरे क्षेत्र में 76वा गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।।जिसमें प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख मिष्टु देवी,अंचलाधिकारी संजय पांडे, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमलजी, जमुआ स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक प्रभारी डॉ कुलदीप तिर्की ,जमुआ थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार महतो, थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना में प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने झंडे को सलामी दी।
*जमुआ विधायक डॉक्टर मंजू कुमारी वन प्रमंडल जमुआ एवं लंगटा बाबा कॉलेज झंडोतोलन करते हुए सलामी दी*
विधायक मंजू कुमारी ने क्षेत्र की जनता से कहा
आज का दिन हम सभी भारतीयों के लिए गर्व और सम्मान का दिन है।
आइए, हम सब मिलकर देश की एकता, अखंडता और समृद्धि की दिशा में अपना योगदान दें।।

प्रखंड परिसर अथवा थाना परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मदन मोहन सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष जुनेद आलम, सदस्य सच्चिदानंद सिंह,पूर्व प्रमुख सोनी चौरसिया ,प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी, माले नेता असगर अली, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चीना खान, कांग्रेस नेता महसर इमाम, ताहिर अंसारी,असगर अंसारी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अहमद रजा नूरी, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार चौरसिया, काज़ीमघा के मुखिया अबुजर नूमानी, झामुमो नेता समीम खान,रईस कोशर, जाहिद, रोजन अंसारी ,जलाल अंसारी, भाजपा मीडिया प्रभारी अनूप चंद्रवंशी, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव, विनय राय, महेश वर्मा, रविन्द्र यादव, आजसू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू खान आदि सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही !
आपको बताते चलें पूरे प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की धूम रही सभी 42 पंचायत भवन में वहां के मुखिया ने ध्वजारोहण करते हुए सलामी दी,
*सरकारी विद्यालय की बात करें*
तो लंगटा बाबा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल एवं प्राइवेट स्कूल होली विजन इंटरनेशनल स्कूल मिर्जागंज दोनों के तरफ से परेड निकाली गई क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहा, दोनों स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया और सलामी दी गई कई झांकियां अथवा परेड भी निकाला गया
प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थान में वहां के समाज सेवक प्रतिनिधि सभी लोग अपनी-अपने क्षेत्र में ध्वजारोहन करते हुए सलामी दी
खरगडीहा के मुखिया सुनील कुमार साहू ने भी पंचायत भवन में ध्वजारोहण करते हुए सलामी दी इस दौरान ग्रामीणों की भी उपस्थित रही वही खरगडीहा राजकीय बुनियादी विद्यालय परिसर में झंडोतोलन एवं सलामी प्रधानाध्यापक अमित कुमार साहू के द्वारा किया गया सैकड़ो छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही
विद्यालय परिसर में कई देश भक्ति गीत भी गया गया

3
2814 views