logo

दिल्ली में भगवा लहराने के लिए पूर्व सभासद केशव भान ने लगायी ताकत

आज दिल्ली के गांधी नगर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्री अरविंदर सिंह लवली के समर्थन में पूर्व सभासद केशव भान साध ने पूरी ताकत झोंक दी। इस ताक़त को बल देने के लिए केशव भान साध के बिशेष आग्रह पर सांसद फर्रुखाबाद श्री मुकेश राजपूत, कानपुर से सांसद श्री रमेश अवस्थी, गाजियाबाद से सांसद श्री अतुल गर्ग और राघबेन्द्रसिह रामू दिल्ली आये इसके अलावा सिकंदराबाद से विधायक श्री लक्ष्मी राम सिंह, जम्मू विधायक श्री विक्रम रंधावा भी जनसभा मे मौजूद रहे। पूर्व सभासद श्री केशव भान साध द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में पूरे क्षेत्र ऐव साध समाज ने भाजपा प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली को भारी बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया। सांसद मुकेश राजपूत ने दिल्ली में रह रहे फर्रुखाबाद के लोगो से भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाकर विधानसभा पहुचाने की अपील की। कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी ऐव गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने दिल्ली में भाजपा की गारंटी के बारे में लोगो को जागरूक किया। पूर्व सभासद केशव भान ने अपने संबोधन में अरविंदर सिंह लवली द्वारा किए गए विकास कार्यो का जमकर उल्लेख किया और क्षेत्र व समाज के लोगो से भाजपा को जिताने की अपील की। मंच का संचालन सभासद पुत्र रशिश भान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व निगम पार्षद श्री सुमेश कपूर, पूर्व निगम पार्षद चौधरी प्रेम कुमार, पूर्व निगम पार्षद नीरज पंडित, उमेश मलिक, उमेश भाटी, कुलदीप तोमर आदि मौजूद रहे।

120
18589 views