Lakhimpur Kheri News: गोकर्णनाथ मंदिर मे चल रहा सीढ़िओ का कार्य जिसमे लाल पत्थरों की सीढ़ियों के बीच लगेंगे फव्वारे
जिला लखीमपुर खीरी से राहुल मिश्रा की रिपोर्ट
गोला गोकर्णनाथ। शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण का काम तेज हो गया है। कॉरिडोर में गोकर्ण तीर्थ लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा। बाउंड्रीवाल के लिए भी नींव खोदी जाने लगी है।
शिव मंदिर कॉरिडोर में गोकर्ण तीर्थ को विशेष आकर्षण का केंद्र बनाया जाना है। सीढि़यों का निर्माण तेजी से चल रहा है, वहीं सतह के समतलीकरण का कार्य भी शुरू हो गया है। तीर्थ की सीढ़ियां लाल बलुआ पत्थर की रहेंगी। तीर्थ के मध्य में फव्वारा और किनारों पर रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा।
साथ ही जल को शुद्ध रखने के लिए संयंत्र लगाया जाएगा। कार्यदायी संस्था के इंजीनियर पवन कुमार, विवेक वाजपेई और मैनेजर अमरेश प्रताप सिंह की देखरेख में रिटर्निंग वॉल बनाई जा रही है। बाउंड्रीवाल के लिए नींव खोदी जाने लगी है। जिसमे गोला के लोगो मे बड़े हर्ष का माहौल बना हैं