logo

गंगापुर नगर पंचायत कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षा के प्रतिनिधि के ड्राइवर और कर्मचारी को दिया गया किट

वाराणसी। गंगापुर नगर पंचायत कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षा के प्रतिनिधि के ड्राइवर और कर्मचारी को दिया गया किट! जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सरकारी पैसे पर किट बांटा गया जिसमे विंड चिटर और जूता शामिल था।

नगर पंचायत के कार्यालय पर हुआ किट का वितरण

गंगापुर स्थित नगर पंचायत के कार्यालय पर 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए सरकारी पैसे से किट का वितरण किया गया। कुल 40 से ज्यादा को किट दिया गया जिसमें जूता और विंड चिटर था,जिस दौरान सभी सभासद,कर्मचारी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

नगर पंचायत के प्रतिनिधि के ड्राइवर और दूकान पर काम करने वाले को किट देने और हंगामा

गंगापुर नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 35 आउटसोर्सिंग कर्मचारी कार्यरत है जो नगर पंचायत के विकास और साफ-सफाई का ध्यान रखते है,को गणतंत्र दिवस के मौके पर किट बांटने का कार्यक्रम किया गया जिसमें अध्यक्ष प्रतिनिधि के ड्राइवर और दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति को किट देने पर एतराज जताया!

आम जनमानस और सभासद ने उठाये सवाल!

प्रतिनिधि के ड्राइवर और अध्यक्ष के दुकान पर काम करने वाले लोगो को किट देने पर क्षेत्रीय जनता और सभासद ने सवाल उठाते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। क्षेत्रीय और सभासद का आरोप है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगो को किट देना सरकारी पैसे का बंदरबांट को दिखाता है।

ठेकेदार ने पहले मानदेय देने की बात कही फिर मामले की जानकारी होने के बाद मुकरा

गंगापुर नगर पंचायत के क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के ठेकेदार से अध्यक्षा के निजी काम करने वाले करीम और आशिक अली के बारे में जानकारी मांगी गई तो पहले नगर पंचायत क्षेत्र में कार्य करने के लिया गया है जिसे बकायदा नगर पंचायत की ओर से बकायदा 10 हजार वेतन देने की बात भी कही। जब किट संबंधी सवाल पूछने पर जानकरी मांगी गई तो अपनी बात से मुकर गया।

नगर पंचायत के ईओ ने दी सफाई

इस पूरे मामले पर तूल पकड़ता देख गंगापुर नगर पंचायत के ईओ नवनीत ने बताया के के गंगापुर नगर पंचायत की ओर से सरकारी फण्ड के जरिये मात्र 30 कीटों का ही वितरण किया है,जबकि अन्य बाकी कीटो के खर्च का वहन नगर पंचायत अध्यक्षा के प्रतिनिधि ने स्वंम वहन किया है।

49
1041 views