समाज में लोगों को अच्छी सेवाएं देने वाली एनजीओ भारत विकास परिषद की महिला अध्यक्ष आशा शर्मा को एसडीएम जीरा ने सम्मानित किया।
वाला खास: 27 जनवरी - (तिलक सिंह राय) - गणतंत्र दिवस के अवसर पर जीरा तहसील व एस.डी.एम. जीरा द्वारा जीवन मल स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एस.डी.एम. जीरा गुरमीत सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर जीरा शहर, मल्लांवाला और मक्खू में अच्छा काम करने वाले एनजीओ संगठनों और अधिकारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, भारत विकास परिषद की महिला इकाई अध्यक्ष आशा शर्मा व प्रदेश संयोजक राजिंदर कुमार दुआ की धर्मपत्नी सुनीता रानी दुआ को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंजाब पुलिस ने तिरंगे झंडे को सलामी दी और स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के जसपाल धवन, राजीव कुमार खुराना, मुख्तियार सिंह, राजिंदर कुमार दुआ, रविंदर कुमार सेठी और डॉ. केवल कृष्ण ने आशा शर्मा को बधाई दी।