
विद्यालयों में बनाया गणतंत्र दिवस, कार्यालयों व बैंकों पर फहराया तिरंगा :-
मोहनगढ- क्षेत्र में 76वां गणतंत्र दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। वहीं कस्बे में मिनी स्टेडियम में इस बार शाला संगम का कार्यक्रम नहीं आयोजित हो पाया। पंचायत समिति मोहनगढ के प्रधान प्रतिनिधि व ग्राम पंचायत मोहनगढ की सरपंच के प्रतिनिधि के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि बनने के विवाद को लेकर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा। जिसकी वजह से शहीद राजेन्द्र सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समाराेह नहीं मनाया गया। ग्रामीण, युवा, बच्चे आदि मिनी स्टेडियम के चक्कर काटते नजर आए। वहीं ग्राम पंचायत भवन परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित किया गया। शहीद स्मारक पर शहीद राजेन्द्र सिंह को पुष्पांजली अर्पित कर थानाधिकारी नाथू सिंह की ओर ध्वजारोहण किया गया। पुलिस की टुकड़ी की ओर से ध्वज को सलामी भी दी गइ। पंचायत समिति मोहनगढ कार्यालय में प्रधान कृष्णा चौधरी की ओर से ध्वज फहराया गया। इस दौरान विकास अधिकारी नाथू सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी हरि राम चौहान, सहायक विकास अधिकारी हुकमा राम मंगल आदि मौजूद रहे। इसी तरह पुलिस थाने में थानाधिकारी नाथू सिंह ने, शहीद राजेन्द्र सिंह राउमावि में कार्यवाहक प्रधानाचार्य लोहिता झांझरिया, राबाउमावि में प्राचार्य आसकरण, डॉ देवेन्द्र सिंह, बीओबी मैनेजर प्रभात रंजन, प्रवीण चाण्डक, सुरेन्द्र खत्री ने, ग्राम पंचायत भवन में सरपंच रूकमा कंवर ने, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य अनिल कुमार जांगिड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्साधिकारी डॉ केसर सिंह राठोड़ ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह ग्राम पंचायत बांकलसर के राउमावि तीन एमडी बांकलगढ में मुख्य अतिथि टीकम सिंह, अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य मदन लाल लोहिया की ओर से की गई। इस दौरान पंचायत समिति मोहनगढ की प्रधान कृष्ण चौधरी ने राउमावि तीन एमडी बांकलगढ में खेल मैदान के विकास के लिए तीन लाख इक्यावन हजार रूपये देने की घोषणा की। क्षेत्र में सभी विद्यालयों में गणतंत्र दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे के सरकारी कार्यालयों व बैंकों पर भी ध्वजा रोहण किया गया।