logo

पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 2 एमडी महादेव नगर में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन :-

मोहनगढ- ग्राम पंचायत बांकलसर के पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 2 एमडी महादेव नगर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागरिकता कौशल समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति मोहनगढ़ की प्रधान कृष्णा चौधरी ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच बांकलसर राजू राम विश्नोई ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नाथु सिंह चारण थानाधिकारी, पुलिस थाना मोहनगढ़) मुकेश चौधरी समाजसेवी, सरोज सैनी प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बलवंत सिंह राजपुरोहित एसएमसी अध्यक्ष, नग सिंह उपसरपंच प्रतिनिधि, राजेंद्र प्रसाद सैनी जवाहर नवोदय विद्यालय मोहनगढ़ आदि मौजूद रहे। संस्था प्रधान स्वरूप सुथार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी और स्मृति चिन्ह भेंट किए। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। मॉक पार्लियामेंट का प्रदर्शन कर छात्रों ने लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की झलक प्रस्तुत की। थानाधिकारी नाथु सिंह चारण ने कानून और अपराधों के प्रति जागरूकता पर व्याख्यान दिया। प्रधान महोदय ने विद्यालय की गतिविधियों की सराहना की और मातृशक्ति को विद्यालय से जुड़ने का आग्रह किया। इसके बाद विद्यालय गतिविधि सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया। विद्यार्थियों द्वारा तैयार मॉडल प्रदर्शनी को देखा गया और उनके प्रयासों की प्रशंसा की गई।

विधायक महोदय ने दी अपनी उपस्थिति :-
क्षेत्रीय विधायक छोटू सिंह भाटी ने भी समारोह में भाग लिया। उन्होंने विद्यालय की प्रगति और महत्व को रेखांकित किया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। विधायक ने सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीर खिंचवाकर विद्यालय की गतिविधियों का शुभारंभ किया।

1
350 views