सेंट एम.डी शिक्षा निकेतन स्कूल में 76 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
फतेहाबाद के वरना के सेंट एम . डी शिक्षा निकेतन स्कूल में 76 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन उत्साह और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद सिंह गुर्जर ने छात्रों को स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शहीद हुए वीर सपूतों के बलिदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में छोटे - छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीतों व नाटकों की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित सभी ग्राम के लोगों का मन मोह लिया।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाध्यापक राहुल परिहार ,अध्यापक मनोज सिंह,अमरेश सिंह ,राजेंद्र सिंह
अध्यापिका प्रीती , निहारिका सिंह आदि स्टाफ मौजूद रहें।