logo

शिकायत लेकर पहुंची गरीब महिला के साथ दरोगा ने नीचे बिठाकार लगाई फटकार, वीडियो आया सामने

अलीगढ़ जिले के मडराक क्षेत्र स्थित आसना पुलिस चौकी पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक गरीब महिला, जो किसी समस्या के समाधान के लिए पुलिस स्टेशन में शिकायत करने पहुंची थी, उसे वहां बुरी तरह अपमानित किया गया।
महिला को जमीन पर बिठाकर, पुलिस के दरोगा ने न केवल उसे डांटा बल्कि उसे फटकार भी लगाई। इसके बाद उसे पुलिस स्टेशन से बाहर जाने के लिए कहा गया। यह घटना एक वीडियो के रूप में सामने आई, जिसे सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किया जा रहा है।

सीएम योगी के निर्देशों का उल्लंघन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को फरियादियों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके, इस घटना में पुलिसकर्मियों ने अपने ही पद और अधिकार का दुरुपयोग करते हुए एक गरीब महिला के साथ न केवल अभद्रता की, बल्कि उसे अपमानित भी किया। सीएम के आदेश के बावजूद ऐसे कृत्य पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं।

अलीगढ़ की ये वीडियो है देश गणतंत्र दिवस मना रहा है,,,लेकिन यहाँ एक सब इंस्पेक्टर की हठधर्मिता देखिये,,,महिला फ़रियादी को ज़मीन पर बैठाकर,, उससे अभद्रता की जा रही है,,अलीगढ़ के मडराक थाने की बताई जा रही हजे वीडियो@aligarhpolice@Uppolice@dgpup@CMOfficeUPpic.twitter.com/r3k25DKRgk

— Akki (@akkislive)

अलीगढ़ की ये वीडियो है

देश गणतंत्र दिवस मना रहा है,,,लेकिन यहाँ एक सब इंस्पेक्टर की हठधर्मिता देखिये,,,महिला फ़रियादी को ज़मीन पर बैठाकर,, उससे अभद्रता की जा रही है,,अलीगढ़ के मडराक थाने की बताई जा रही हजे वीडियो@aligarhpolice @Uppolice @dgpup @CMOfficeUP pic.twitter.com/r3k25DKRgk

— Akki (@akkislive) January 26, 2025

वायरल वीडियो का विवरण वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दरोगा महिला से कह रहे हैं, "आवाज न निकल जाएं," और इसके बाद वह महिला को तिरस्कारपूर्ण तरीके से बाहर जाने का आदेश देते हैं। महिला के पास एक युवक भी खड़ा है, लेकिन वह भी इस व्यवहार को लेकर मौन रहता है। वीडियो में यह स्पष्ट दिखता है कि महिला के साथ किस तरह का अमानवीय व्यवहार किया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर @akkislive नामक हैंडल से शेयर किया गया है।

युवक ने पार की सारी हदें, सगाईशुदा महिला से लड़के ने की गंदी डिमांडपुलिस प्रशासन ने लिया संज्ञान इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया है। इगलास क्षेत्र के अधिकारी भवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आरोपी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

47
2140 views