logo

अधिवक्ताओं के सम्मान को समर्पित व देह दान से भी अमर बन गए बाबू कैलाश चंद गुप्ता, प्रेमपुरी आवास पर उनके शुभचिंतकों ने पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

नहीं रहे बार संघ के बारंबार बनने वाले अध्यक्ष व स्तंभ बाबू कैलाश

अधिवक्ताओं के सम्मान को समर्पित व देह दान से भी अमर बन गए बाबू कैलाश चंद गुप्ता, प्रेमपुरी आवास पर उनके शुभचिंतकों ने पहुंच कर दी श्रद्धांजलि, पवित्र शव को एम्स ऋषिकेश मेडिकल को किया सुपुर्द

मुजफ्फरनगर-जानसठ: तहसील बार संघ जानसठ के बारंबार बनने वाले अध्यक्ष तथा अपने व्यक्तित्व और कार्य शैली से अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले बार संघ के स्तंभ बाबू कैलाश एडवोकेट चंद का ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया। उन्हें दिल्ली मैक्स में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। सोमवार की शाम उनके पार्थिव शरीर को उनके प्रेमपुरी स्थित आवास पर लाया गया जहां पर उनके शुभचिंतकों ने पहुंचकर दिवंगत को श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित की। जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ अधिवक्तागण तथा जानसठ बार संघ से नवनिर्वाचित सचिव योगेश गुर्जर, वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष हसीन हैदर जानसठी, वरिष्ठ अधिवक्ता आरिफ शीश महली, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, अनुज गोयल, मोहम्मद इरशाद, हिलाल मेहंदी, जावेद हुमायूं, सिविल बार के पूर्व सचिव सुगंध जैन सहित सैकड़ो शुभचिंतकों ने पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए शोक जताया।
उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को एम्स ऋषिकेश मेडिकल के लिए सुपुर्द कर दिया गया। मालूम हो बाबू कैलाश चंद गुप्ता एडवोकेट जानसठ बार के एक स्तंभ के रूप में माने जाते हैं, वह कई बार अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए, उनके दौर में अधिवक्ताओं का भरपूर सम्मान अधिकारियों के सम्मुख देखा गया, वह अपने अधिवक्ताओं के हितार्थ सदैव तत्पर रहते थे। बाद में वह खतौली तहसील बनने पर वहां प्रेक्टिस करने लगे थे लेकिन उनकी यादें जानसठ बार संघ में हमेशा रहेगी।
जीवन भर उन्होंने अधिवक्ता हितार्थ कार्य किया और अपनी अंतिम इच्छा अनुसार देह दान की घोषणा कर चुके थे। अब उनके पार्थिव शरीर पर मेडिकल के स्टूडेंट रिसर्च करेंगे बहुत सी बारीकियां को प्रैक्टिकल के थ्रू जान सकेंगे जो एक बड़ा कार्य होगा।
ऋषिकेश एम्स में उनके भतीजे डॉक्टर मनोज गुप्ता कैंसर विभाग के हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट है।
उनके निधन पर उनके शुभचिंतकों में दुख की लहर है। बार और बेंच उनके निधन पर गहरा दुख जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है।

1
92 views