logo

Sextortion करने वाले तीन आरोपी को सपोटरा थाना पुलिस ने निकाला जुलूस

सपोटरा: पुलिस ने जीप स्टैंड से लेकर थाने तक पैदल तीनों आरोपियों का जुलूस निकाला.

फर्जी आईडी बनाकर वीडियो कॉल कर सेक्सटॉर्शन की वारदात को अंजाम देने के जुर्म में सपोटरा थाना पुलिस ने तीन युवकों को
दिनांक 26/01/2025 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
आरोपियों के कब्जे से वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
अनजान लोगो से सोशल मीडिया चैट के जरिये लडकियो के न्यूड विडियो व फोटो भेजकर साईबर ठगी करने वाले विक्रम मीना पुत्र भीमसिंह मीना मेडी थाना बजीरपुर जिला सवाईमाधोपुर हाल निवासी दुदलाई थाना सपोटरा जिला करौली व दूसरे का नाम मनकेश मीना पुत्र बृजलाल निवासी दुदलाई थाना सपोटरा जिला करौली व तीसरे का नाम विजय सिंह मीना पुत्र हजारी लाल मीना निवासी टिपुआ थाना सपोटरा जिला करौली.

क्या है सेक्सटॉर्शन, कैसे फंसते हैं लोग

सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाले गैंग में कई लोग एक साथ मिलकर काम करते हैं यह गैंग लड़कियों के नाम से फेक आईडी बनाकर ज्यादातर सोशल मीडिया के जरिए अपना शिकार खोजते हैं.
इसके बाद धीरे-धीरे उनसे संपर्क करते है. उसके बाद मोबाइल नंबर लेकर उनसे बातें करने लगते हैं. मौका देखकर व्हाट्सऐप कॉल के जरिए अश्लील बातचीत भी करते हैं. इस तरह सामने वाला उनकी जाल में फंस जाता है. उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जाने लगता है.
सेक्सटॉर्शन दो शब्दों से मिलकर बना है. 'सेक्स' और 'एक्सटॉर्शन'. यह एक साइबर क्राइम है, जिसका शिकार कोई भी बन सकता है.

सेक्सटॉर्शन से बचने के लिए क्या करें

साइबर क्राइम से बचने के लिए सबसे पहला मंत्र यही है कि सोशल मीडिया इस्तेमाल करते समय सावधान रहना चाहिए. सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती करने से बचना चाहिए. खासकर किसी महिला या लड़की से तो बिल्कुल भी नहीं.








72
4028 views