logo

किसान के बेटे ने हासिल की पीएचडी की डिग्री क्षेत्रवासियो में खुशी की लहर…

बल्लीपुर बाजार गोंडा…
किसान के बेटे ने हासिल की पीएचडी की डिग्री क्षेत्रवासियो में खुशी की लहर…तहसील मनकापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़वा जंगली मजरा पूरेसीर रहने वाले अजय कुमार मिश्रा ने अपने जीवन में शिक्षा को ही लक्ष्य बनाकर दिन रात कठिन परिश्रम कर पीएचडी की डिग्री प्राप्त की । अजय मिश्रा अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटे हैं।

परिवार में पिता कपिलेश्वर मिश्रा किसान तथा माता विद्या देवी गृहणी के अलावा एक बड़ा भाई विपिन मिश्रा जो रोजी-रोटी के सिलसिले में शहर में रहता है और दो शादी शुदा बड़ी बहनें हैं।
अजय मिश्रा की प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय से, स्नातक व परस्नातक एम एल के डिग्री कालेज बलरामपुर तथा बीएड की डिग्री श्रीनगर से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। एलबीएस डिग्री कालेज गोंडा से भौतिक विज्ञान में पी एच डी की उपाधि पाने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।

21
1268 views