शनमुखा एग्रीटेक की किसान संगोष्ठी आयोजित
शन्मुखा एग्रीटेक की किसान संगोष्ठी आयोजित
संवाददाता भगवानदास शाह जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश ✍️
बुरहानपुर । ग्राम सीतापुर , जिला बुरहानपुर में किसान जागरूकता एवं संगोष्ठी का आयोजन शन्मुखा एग्रीटेक लिमिटेड द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में शन्मुखा के एमडीई गणेश महाजन एवं। ग्राम सीतापुर के अन्य लोगों ने भाग लिया। शन्मुखा के एमडीई गणेश महाजन ने किसानों को मक्का एवं केलीकी फसल से संबंधित जानकारी दी जिसमें गेहूं एवं मुंगफली की फसल से संबंधित बुवाई बीज उपचार आदि रोगों की रोकथाम एवं कंपनी के विभिन्न उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कंपनी के मोक्षा, टर्मिनेटर ,वैम गोल्ड डी, पोशाक सी डायमंड एल,धामन आदि उत्पादों की जानकारी भी दी। । इसके साथ-साथ किसान
बायोफर्टिलाइजर का भी प्रयोग करें जिससे उनकी भूमि भी स्वस्थ्य रहेगी और फसल की उपज भी बढ़ेगी ।