
*राष्ट्र हित सर्वोपरि- राकेशमणि त्रिपाठी प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मन्दिर सुलतानपुर*
Sultanpur|विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानंद नगर सुलतानपुर में 76 वां गणतंत्रदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के ही पूर्व छात्र मुख्य अतिथि किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेण्टर के प्रोफेसर डाक्टर वैभव जायसवाल द्वारा झण्डारोहण के साथ हुआ। आमंत्रित अतिथियों ने भारत माता की आरती भी की। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया।तथा गणतंत्रदिवस के पावन अवसर पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र हित सर्वोपरि है। संविधान की मूल भावना के सम्मान में राष्ट्र भक्ति, राष्ट्रसेवा ,राष्ट्र रक्षा में रत रहकर राष्ट्रीय हितों के प्रति सजग रहना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर वैभव जायसवाल ने अपने सम्बोधन में अध्ययन काल कि परिस्थितियों एवं उत्पन्न चुनौतियों का स्मरण करते हुए उपस्थित भैया बहनों को उन्हें उनके कर्त्तव्यों का बोध कराया।तथा कहा कि एक सुयोग्य नागरिक अपने सामाजिक कर्त्तव्य निभाकर समाज और देश की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। अत: हमें अपना कार्य अनुशासित रहकर मेहनत और लगन से करना चाहिए। मुख्य अतिथि ने विद्यालय की एस जी एफ आई की खो- खो प्रतियोगिता की क्वालीफायर टीम, अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता की चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम के छात्रों को पुरस्कृत भी किया । विद्यालय के भैया बहनों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।समारोह में विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल, प्रबन्धक डाक्टर पवन सिंह, डाक्टर रमाशंकर मिश्र, उपाध्यक्ष डाक्टर वी के झा, कोषाध्यक्ष बलराम कसौधन, पूर्व छात्र परिषद् के अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वरिष्ठ आचार्य रवीन्द्र कुमार तिवारी ने आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार जताया ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वन्दमातरम् के गान से कार्यक्रम का समापन हुआ।