logo

राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलाना में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

ऋषि केश स्वामी
खरखौदा,सोनीपत।

26 जनवरी को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलाना में गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत व नाटक तथा देशभक्ति गीतों पर नृत्य से देशभक्ति का संदेश दिया। बच्चों ने अपने भाषण से विभिन्न देशभक्तों को याद किया। कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल की तरफ से श्री राजू सिंगला व उनकी टीम ने अपनी गायन व नृत्य कला से समां बांध दिया व कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित भारतीय रेलवे में संयुक्त सचिव श्री विक्रम दहिया ने बच्चों को अपने अंदाज में प्रेरित किया। सर्वोच्च न्यायालय के एडवोकेट श्री हरदीप दहिया व श्रीमती अनीता दहिया ने अपनी उपस्थिति व ओजस्वी भाषण से विद्यालय के बच्चों को प्रेरणा दी। इस अवसर पर चण्डीगढ़ प्रशासन में उपमंडल अधिकारी श्री नवदीप, डिग्री कॉलेज गोहाना के प्राचार्य डॉ विकास दहिया, जिला न्यायालय सोनीपत में तैनात श्री मनेश दहिया, एडवोकेट श्री प्रदीप नागर ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से गौरवान्वित किया। विद्यालय के अध्यापकों श्रीमती मोनिका, श्रीमती पूनम, श्रीमती सुशीला व श्रीमती सोनू ने कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय अध्यापक श्री नरेन्द्र मलिक ने छात्रों सचिन व महक के साथ कार्यक्रम का संचालन किया। प्रधानाचार्या श्रीमती सुनील लता ने सभी अतिथि गण का स्वागत व बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक श्री इंद्रवेश दहिया जी को उपमंडल अधिकारी खरखौदा की तरफ से सर्वश्रेष्ठ अध्यापक का पुरस्कार मिलने पर विद्यालय व गांव की तरफ से विशेष सम्मान देकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद बच्चों को इनाम व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

8
1232 views