logo

1st ओपन दिल्ली राज्य रैंकिंग ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सुमित मार्शल आर्ट अकादमी ने जीते 1 रजत 4 कांस्य पदक

नई दिल्ली : दिनांक 25, 26 जनवरी को कांत दर्शन पब्लिक स्कूल, नगली सक्रावती सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 1st ओपन दिल्ली राज्य रैंकिंग ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें लगभग 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया , इस प्रतियोगिता में कई जिलों की टीम प्रतिभागी रही और आसपास के दिल्ली एनसीआर के जिले भी प्रतिभागी रहे गुरुग्राम की सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी टीम खिलाड़ी अयान मलिक ने रजत , आर्यन राव , रिहान जून , अंश गर्ग , मायर मारवाह ने कांस्य पदक जीते गुरुग्राम जिले व अपनी टीम का नाम रोशन किया सुमित मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष ओमांश ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और यह संदेश दिया कि खेल को खेल की भावनाओं से खेलना चाहिए और सभी खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर अपने देश का अपने राज्य का नाम रोशन करना चाहिए और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहिए , सुमित मार्शल आर्ट अकादमी के सलाहकार एडवोकेट सुरेंद्र गुलिया , संरक्षक श्री ओमप्रकाश जी, व योग विभाग प्रमुख कोमल देवी जी, सोशल मीडिया इंचार्ज देव कुमार, प्रभारी आश्रीवाद जी ने बच्चों का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी

22
2943 views