logo

कदम मॉड्यूल से अप्रवेशी एवं शाला त्यागी बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास

कुरुद,धमतरी(छत्तीसगढ़)। समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ एव ह्यूमन पीपुल टु पीपुल इंडिया के संयुक्त प्रयास से अप्रवेशी एवं शाला त्यागी बच्चों को गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में एनआरएसटीसी का संचालन करके स्कूल से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। चिन्हित बच्चों को 'कदम' नामक मॉड्यूल की तरफ से ब्रिज कोर्स के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करके मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास है। 'कदम' मॉड्यूल राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा अनुमोदित है।

धमतरी जिले के विकासखंड कुरुद के वार्ड क्रमाक 15 के साहू भवन में इस कार्यक्रम का शुभारम्भ नगरपंचायत कुरुद पार्षद मनीष साहू, तहसील साहू समाज अध्यक्ष राधेलाल साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश साहू ,विकासखंड स्रोत समन्वयक राजेश पांडेय के मुख्य आतिथ्य में इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आमंत्रित अतिथियों के हाथों बच्चों को बेसलाइन मूल्यांकन के आधार पर कदम पुस्तकों का वितरण किया गया। आमंत्रित अतिथि मनीष साहू तथा राधेश्याम साहू द्वारा इस कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए हुए कहा गया कि नि:सन्देह अप्रवेशी तथा शाला त्यागी बच्चो को स्कूल की ओर जोड़ने हेतु यह एक सार्थक कदम होगा।

बीईओ साहू ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को बनाए रखना है, जो बच्चे पढाई लिखाई से दूर है, उनके लिए यह विशेष है। बीआरसी राजेश पांडेय  ने कहा कि यह विशेष व्यवस्था पढाई छोड़ चुके लोगों के लिए विशेष है। अतः इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी से सहयोग अपेक्षित है।

इस अवसर पर केंद्र प्रभारी नर्मदा ठाकुर, संकुल समन्वयक भुनेश्वर साहू, सभापति मनीष साहू, अध्यक्ष तहसील साहू समाज राधेश्याम साहू, शिक्षिका शेख मरियम, दीपिका चन्द्राकर, हेमपुष्पा बैस एवं अनुदेशक नीरज कश्यप उपस्थित थे।

126
17376 views
  
12 shares