usk मानवाधिकार टीम द्वारा 76वा गणतंत्रता दिवस मनाया गया।(AIMA MEDIA)
उज्जैन।आज usk मानवाधिकार उज्जैन मध्य प्रदेश टीम द्वारा 26 जनवरी(76वे गणतंत्र दिवस) के मौके पर उज्जैन जिला में लौटी कॉलेज चौराहा कारगिल प्रतिमा पर झंडा बदला गया और मालार्पण की गई एवं मिठाई वितरण की गई फिर संस्था टीम भेरूगढ़ मदरसे पहुंच कर वह हाफिजे कुरान का स्वागत किया गया मुंह मीठा किया गया।कारगिल प्रतिमा पर मौके पर usk मानवाधिकार टीम उपस्थित रही संस्था उपाध्यक्ष एडवोकेट फैसल एहमद जी,सचिव एडवोकेट अशफ़ाक मुल्तानी जी,मंत्री वाजिद अली जी, क्षेत्रीय पार्षद mic मेम्बर दुर्गा शक्ति सिंह जी,सहायक प्रमोद चम्पावत जी,शाहरुख जी,दीपक सोलंकी जी, राठौर जी,विशाल जी आदि साथी गढ़ उपस्थित रहे।सभी का सहयोग सफल कार्यक्रम होने पर संस्था अध्यक्ष शैहरोज कुरेशी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।