logo

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर छोटा तिलाईझोर के दो चौकों का नामकरण चुवाड़ विद्रोह के दो महानायकों के नाम पर नामकरण किया गया l

पोटका : पोटका प्रखंड के अंतर्गत हेंसल आमदा पंचायत के छोटा तिलाईझोर ग्राम में गणतंत्र दिवस के शुभ उपलक्ष्य पर दो चौकों का नाम दो महानायकों के नाम से नामकरण किया गया l छोटा तिलाईझोर ग्राम के मानपुर, जोगोड़साईं चौक का नाम चुवाड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद जगन्नाथ सिंह चौक नामकरण किया गया l साथ ही साथ छोटा तिलाईझोर के मध्य चौक का नाम चुवाड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद दुर्जन सिंह चौक नामकरण किया गया l भूमिज समाज परिधान रीति रिवाज के अनुसार पूजा अर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रम कर नामकरण किया गया l इस शुभ अवसर पर ग्राम के ग्राम प्रधान सह हेंसल आमदा के मुखिया श्री अरदेन्दु सरदार, पूर्व मुखिया श्रीमती लखीमनी सरदार, दिगारसाई के पाणिगीराई श्री गोराचंद सरदार, समाज सेवी श्री पुदेन सरदार, समाज सेवी श्री आनंद सरदार, भूमिज भाषा समन्वयक श्री फिरोज सरदार , भूमिज भाषा माचेत श्री उमापद सरदार एवं समस्त ग्रामवासी गण मौजूद थे l

143
6986 views