logo

मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।



बाराबंकी 25.01.2025। शनिवार को फतेहपुर के रजौली स्थित शहद प्लांट पर निमित्त मधुमक्खीवाला की तरफ से मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने निमित्त सिंह से शहद प्रोसेसिंग, मोमबत्ती व दीपक बनाने की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमिता के मामले में निमित्त सिंह जिले के प्रेरणास्रोत है। जिले में ऐसे उद्यमियों की आवश्यकता है। कार्यक्रम में केनरा बैंक एम्प्लाई यूनियन की तरफ से करीब 150 गरीब बुजुर्गों को कम्बल भी वितरित किया गया। इस एक दिवसीय मधुमक्खी प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत की स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने भी मधुमक्खी पालन की जानकारी ली। इस मौके पर केनरा बैंक के अध्यक्ष डॉ बीके सिंह, स्वाति सिंह, अजय, अकीत, आनंद, जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह ,बीडीओ फतेहपुर सन्तोष सिंह, शिवकुमार, अमीर हनीफ उपस्थित रहे।

1
186 views