logo

निर्माणाधीन पंचायत राज सरकार भवन के प्रांगण में हुआ गणतंत्र दिवस का झंडोत्तोलन, मौजूद रहे प्रतिनिधि, मातृशक्ति और गणमान्य

बागनगर, अररिया। विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र 'भारतवर्ष' के 75 वर्ष पूर्ण होने पर बागनगर पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत राज सरकार भवन के प्रांगण में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक श्री लक्ष्मीनारायण मेहता जी समेत पंचायत के मुखिया अजय कुमार मंडल, उप मुखिया सलीम साल्किन, ग्राम कचहरी बागनगर के सरपंच मंजूर आलम, पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार, पूर्व उपमुखिया सच्चिदानंद यादव, पूर्व जिला परिषद उम्मीदवार मिथिलेश मंडल, पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र मंडल, श्री नरेंद्र दास, सीए चन्द्रशेखर यादव, ज्योतिष कुमार मंडल, संतोष मंडल, प्रकाश यादव, विनय कुमार मंडल, संजीव कुशवाहा, मातृशक्ति (महिलाएं) और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री लक्ष्मीनारायण मेहता जी, योगेंद्र मंडल जी, श्री नरेंद्र दास जी, सरपंच मंजूर आलम, सच्चिदानंद यादव, मिथिलेश मंडल, ज्योतिष मंडल आदि ने संविधान की महत्ता के बारे में लोगों को समझाया जबकि सीए चंद्रशेखर यादव ने संविधान में उल्लेखित मूल अधिकार से ज्यादा मूल कर्तव्य को तरजीह देने और राष्ट्र धर्म को सर्वोपरि मानने की बात कही। उन्होंने तथा ग्राम पंचायत के मुखिया अजय कुमार मंडल और उप मुखिया सलीम साल्किन ने ग्राम पंचायत राज भवन निर्माण के लिए जमीन देने वाले तमाम लोगों का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया।

0
116 views