
76 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया
76वां गणतंत्र दिवस मनाया
*विनोद खन्ना गोगामेडी की रिपोर्ट*
हनुमानगढ़ भादरा तहसील के 7 डी पी एन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 76 वां गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया गया। संस्था प्रधान मदनलाल ढाका,अध्यापिका सीमा शर्मा,चुन्नीलाल, पत्रकार विनोद खन्ना ने मां सरस्वती की फोटो को माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया तथा कक्षा छ्ठी सातवीं की छात्राओं संध्या, सुनैना खन्ना,आरजू,आरजू,अफशाना ने सरस्वती वंदना,झण्डा गीत प्रस्तुत कर छोटे- छोटे बच्चों के द्वारा पीटी का प्रदर्शन किया गया।अध्यापक तेजपाल शर्मा ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था। आज जैसे पावन दिवस पर मां भारती की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले उन वीरों सपूतों को कोटि-कोटि नमन।
तिरंगा मेरी शान है,गणतंत्र हमारी पहचान है और वीरों की कुर्बानी के बल पर आज हमारा हिंदुस्तान महान है।वीरों ने खून बहाया था,तब तिरंगा लहराया था।देशभक्ति का पर्व है,यह संविधान का गर्व है यह। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध कमेटी उपाध्यक्ष चुन्नीलाल खिटक, सदस्य पत्रकार विनोद खन्ना व युवा शक्ति, महिला शक्ति सहित अनेक लोगों ने राष्ट्रगान गाकर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया।तदुपरांत गणतंत्र दिवस की मिठाई वितरित की और सभी ने जय हिंद,जय भारत,वंदे मातरम, शहीद अमर रहें आदि के नारे लगाए।