logo

किकबॉक्सिंग में अदिति ने जीता स्वर्ण पदक

गोवा में आयोजित 19 से 22 जनवरी तक हुए नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में अदिति सिंह ने स्वर्ण पदक जीता कोच भानु शर्मा ने बताया कि अदिति सिंह सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल में पड़ती है तथा कोच भानु शर्मा के पास काफी समय से ट्रेनिंग कर रही है कोच का कहना है कि यह सभी लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन है इसको देखकर लड़कियां भारत में आगे आएंगे और टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करेंगे मेडल लाने के साथ-साथ वह आत्मरक्षा के गुण भी सीखें अदिति के पिता रामचंद्र जी ने कोच तथा स्कूल को धन्यवाद दिया तथा शुभकामनाएं दी

127
14759 views