logo

लखनऊ: वजीरगंज इलाके में प्रेम-प्रसंग के चलते हुई युवक हिमांशु सोनकर की हत्या का

लखनऊ: वजीरगंज इलाके में प्रेम-प्रसंग के चलते हुई युवक हिमांशु सोनकर की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया।

गोमती नदी किनारे सुनियोजित हत्या
21 जनवरी 2025 की रात हिमांशु सोनकर को गहरी साजिश के तहत उसके ही जानने वालों ने घर से बुलाया। शनि मंदिर के पास दीपक जलाने का बहाना बनाकर उसे गोमती नदी के किनारे ले जाया गया। यहां पहले से तैयार साजिश के तहत हिमांशु को धक्का देकर नदी में गिरा दिया गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि हिमांशु की हत्या प्रेम-प्रसंग के विवाद के चलते की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों आयूष सोनकर (22), जैकी सोनकर (34), और पायल सोनकर (24) ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया। उन्होंने बताया कि हिमांशु के साथ पायल के संबंधों को लेकर तनाव था, जिसके चलते उन्होंने हत्या की साजिश रची।

24 जनवरी को हिमांशु के पिता पप्पू सोनकर ने वजीरगंज थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को समझते हुए वजीरगंज पुलिस ने तेज कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने घटना से जुड़े सभी सबूत जुटाए और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

आयूष सोनकर, जैकी सोनकर, और पायल सोनकर को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस केस को सुलझाने में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उल्लेखनीय कार्य किया। टीम में सतीश चंद्र मिश्र, मुन्ना लाल, विनोद कुमार सिंह, अनूपा भारती और अन्य पुलिसकर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई।✍️✍️

14
992 views