logo

सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेस

जनपद गाजीपुर का सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में भारत के 76वें गणतंत्र दिवस, राष्ट्रीय त्योहार को उत्साह और ऊर्जा के साथ मनाया गया ।
सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह ने आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के सभी संस्थाओं का समग्र रूप से कार्यक्रम सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का श्री गणेश किया। तत्पश्चात सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत करने के पश्चात देशभक्ति गीत , संगीत और नृत्य कर मनमोहक प्रदर्शन किया। सत्यदेव डिग्री कॉलेज की छात्रा अमृता राय ने बहुत ही शानदार भाषण प्रस्तुत किया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ आनंद सिंह ने अपने उद्बोधन में देश प्रेम तथा गणतंत्र भारत में विकसित समाज तथा संविधान लागू होने के बाद के आसान समय के बारे में छात्रों को बताया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए प्रधानमंत्री का संकल्प विकसित भारत 2047 को साकार करने का संकल्प विद्यार्थियों को दिए । सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षक गण की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से विद्यालय का नीव रखा गया वह उद्देश्य की पूर्ति विद्यार्थियों में दिख रही है। वह दिन दूर नहीं की सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों के कंधों पर पूरे देश की जिम्मेदारी होगी । साथ ही सभी बच्चों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उसके बाद इंटर हाउस कंपटीशन सत्र 2024-25 के जितने भी विजेता प्रतिभागी थे उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। सरदार पटेल हाउस (ग्रीन हाउस ) को सत्र 2024-25 का चैंपियन हाउस घोषित किया गया। सरदार पटेल हाउस के हाउस मास्टर अवनीश राय और हाउस मिस्ट्रेस निशा यादव को बेस्ट हाउस मास्टर एवं मिस्ट्रेस का पुरस्कार भी दिया गया । सीसीए हेड शिवांगी सिंह ,एग्जाम हेड अक्षय उपाध्याय , कक्षा 11 से कंदर्प तिवारी ,कक्षा 11 से निकहत जमाल और कक्षा 9 से आयुषी राय ने बहुत ही शानदार मंच संचालन का कार्य किया।अंत में सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने अपने विचार व्यक्त कीये । लोकतांत्रिक मूल्यों के भाव तथा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को सम्बोधित करते हुए एक नये भारत अर्थात विकसित भारत के परिकल्पना को साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान का हमेशा आदर करने के लिए संदेश दिए । उन्होंने कहा कि अगर छात्र सड़क पर बाए से चलते हैं तो वह भी एक प्रकार का संविधान का आदर ही है। अगर कोई व्यक्ति मोटरसाइकिल चलाते समय या कार चलाते समय हेलमेट या सीट बेल्ट लगाकर चलता है तो वह भी संविधान के प्रति प्रेम ही दिखाता है। अतः एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने भारतीय संविधान का सम्मान सर्वदा करें । अंत में उन्होंने मुख्य अतिथि प्रोफेसर आनंद सिंह जी का, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रेजिडेंट डायरेक्टर श्री अमित रघुवंशी, रजिस्टार डॉ अजीत कुमार यादव, तेज प्रताप सिंह, डॉक्टर रोहित सिंह, श्री राजकुमार त्यागी, श्री दिनेश कुमार यादव, श्री नवनीत वर्मा समेत सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी गण का सफल कार्यक्रम का सहभागी होने का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस उक्त अवसर पर उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार, प्रकाश सिंह, श्रेया सिंह ,धीरेंद्र वर्मा ,नीतिश शर्मा , गुरु चरण चौधरी, अभिषेक यादव, विशेश्वर तिवारी, भोली त्रिपाठी, सुनील सिंह, श्वेता पांडे , इंदु कला तिवारी , आशीष प्रजापति ,कुशल सिंह,अभिमन्यु यादव,ऋतंभरा श्रीवास्तव,सुष्मिता यादव ,प्रतिमा कुशवाहा , अनन्या चौरसिया, चंद्रजीत यादव,अमरलेश यादव, अंकित मिश्रा , अंकिता, निषाद ,जानकी गुप्ता ,नीतू विश्वकर्मा, अर्चना पांडे आदि शिक्षार्थी गण मौजूद रहे।

0
154 views