logo

कैरोल जूनियर्स प्ले स्कूल में मना गणतंत्र दिवस !

आरा ।कैरोल जूनियर्स प्ले स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के साथ बच्चो द्वारा कई गतिविधियों की प्रस्तुति की गई ।स्कूल की डायरेक्टर रश्मि श्रीवास्तव ने झंडा फहराकर झंडे को सलामी दी ।उन्होंने बताया की देशभक्ति के इस आयोजन से बच्चो को देशभक्ति,राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूक करने के साथ ही साथ भारत के गणतंत्र के बारे बताया गया ।गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्री नर्सरी (प्ले-ग्रुप) से कक्षा 5 तक के बच्चो ने भाग लिया साथ ही साथ देश भक्ति के कार्यक्रम सहित रंगोली,नृत्य ,संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ।मुख्य अतिथियों में सीए आशीष श्रीवास्तव, एडवोकेट श्री लालबाबू श्रीवास्तव, मोहन सिन्हा (असिस्टेंट सिविल कोर्ट) व दीपक कुमार सिन्हा शामिल थे. सीए आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि इस उम्र में बच्चों के दिल और दिमाग में देशभक्ति का बीज बोना बेहद जरूरी है. उन्होंने स्कूल के बच्चों को रिपब्लिक-डे का महत्व बताते हुए इन बातों पर प्रकाश डाला कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने कैसे हमें आजादी दिलाई और हमारे संविधान ने हमें क्या-क्या अधिकार दिए।कार्यक्रम में स्नेहा भारती, पूजा कुमारी, ईशा कुमारी, अंजलि अग्रवाल, आस्था कुमारी, रक्षा श्रीवास्तव समेत अन्य टीचर्स व अभिभावक शामिल थे।

78
8656 views