लखनऊ। सम्मान गार्डेन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से गणतंत्रा दिवस मनाया गया।
आज लखनऊ के बालागंज के क्षेत्र में सम्मान गार्डेन में सम्मान गार्डेन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से गणतंत्रा दिवस मनाया गया जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सचिव श्री डॉक्टर आलमीन अली जी, सम्मान गार्डेन वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक जनाब मोहम्मद अनीस एडवोकेट साहब, सोसाइटी के अध्यक्ष श्री सलीम बेग, अखिल भारतीय मानवधिकार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एडवोकेट अमज़द खान, अखिल भारतीय मानवधिकार समिति के प्रदेश संगठन मंत्री श्री आतिफ सिद्दीकी, जिला सीतापुर के महासचिव श्री सरताज बेग, प्रांशु शुक्ला वालंटियर, प्रिया शुक्ला वालंटियर, इस्लाम रजा वालंटियर अन्य सदस्यों ने आज गणतंत्रता दिवस मनाया।