logo

76 में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में ग्राम  पंचायत बेगमपुर प्रधान अकबर अली ने किया ध्वजारोहण

76 में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में ग्राम  पंचायत बेगमपुर प्रधान अकबर अली ने किया ध्वजारोहण

जनपद श्रावस्ती  के अंतर्गत विकासखंड जमुनहा  प्रमी स्कूल बेगमपुर में 76वां गणतंत्र दिवस बहुत ही ओज जोश के साथ भव्य तरीके से मनाया गया, विद्यालय प्रांगण -छोटे नौनिहालों ने अपनी तोतली आवाजों से देशभक्ति संगीत का गायन करके वहां उपस्थित अतिथियों को भाव विभोर कर उनकी पुरानी यादों को फिर से तरोताजा कर दिया, वरिष्ठ शिक्षकों ने आजादी पर व संविधान के बारे में लोगों को सविस्तार से जानकारी दि और इस बात पर भी प्रकाश डाला कि हमें इसे क्यों मनाया चाहिए, इसीलिए हम इसे प्रतिवर्ष बहुत ही ओज और शान के साथ इसे मानते हैं

34
3782 views