76 में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में ग्राम पंचायत बेगमपुर प्रधान अकबर अली ने किया ध्वजारोहण
76 में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में ग्राम पंचायत बेगमपुर प्रधान अकबर अली ने किया ध्वजारोहण
जनपद श्रावस्ती के अंतर्गत विकासखंड जमुनहा प्रमी स्कूल बेगमपुर में 76वां गणतंत्र दिवस बहुत ही ओज जोश के साथ भव्य तरीके से मनाया गया, विद्यालय प्रांगण -छोटे नौनिहालों ने अपनी तोतली आवाजों से देशभक्ति संगीत का गायन करके वहां उपस्थित अतिथियों को भाव विभोर कर उनकी पुरानी यादों को फिर से तरोताजा कर दिया, वरिष्ठ शिक्षकों ने आजादी पर व संविधान के बारे में लोगों को सविस्तार से जानकारी दि और इस बात पर भी प्रकाश डाला कि हमें इसे क्यों मनाया चाहिए, इसीलिए हम इसे प्रतिवर्ष बहुत ही ओज और शान के साथ इसे मानते हैं