BRSP लोखंडे मार्ग की ओर से प्रजासत्ताक दिन मनाया गया.
मुंबई: ७६ वे प्रजासत्ताक दिन के मौकेपर बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी BRSP की चेंबूर विधानसभा लोखंडे मार्ग यूनिट की ओर से ध्वजारोहण किया गया इस मौके पर BRSP मुंबई अध्यक्ष दीपक चौगुले, राजाराम आढाव, सतेश मस्के, अमर भंडारे, प्रशांत आढाव, सनी सावंत, अभिजित कांबळे साथ में जेस्ट नागरिक BRSP सहकारी मौजूद थे.
रिपोर्टर: अमर भंडारे (चेंबूर, मुंबई).