पूर्वी उधवा पंचायत में ज्ञान केंद्र का हुआ शुभारंभ, बीडीओ ने किया उद्घाटन
उधवा: पूर्वी उधवा पंचायत सचिवालय में शनिवार को बीडीओ सह सीओ जयंत तिवारी, प्रभारी जीपीएस बलराम दास प्रभारी मुखिया दीपा देवी ने संयुक्त रूप से फीटा काट कर ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया. जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत में लोगों का शिक्षा एवं ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक पंचायत में ज्ञान केंद्र खोला जाएगा. सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को पूर्वी उधवा पंचायत में ज्ञान केंद्र का शुभारंभ किया गया. इस दौरान बीडीओ सह सीओ जयंत तिवारी ने बताया कि शिक्षा या ज्ञान का मुख्य उद्देश्य होता है 'सत्य की खोज' सत्य की खोज केवल जिज्ञासु व्यक्ति ही उचित मार्गदर्शन द्वारा कर सकता है.जो मनुष्य को सदैव जानने, समझने हेतु प्रोत्साहित करती है. ज्ञान केंद्र में बहुत सारे पुस्तक उपलब्ध कराया गया है जो ग्राम पंचायत से जुड़े छात्र एवं लोग पुस्तक पढ़ कर ज्ञान अर्जित कर सकते हैं.मौके पर पंचायत सचिव, पंसस सलाम शेख, उदय मंडल, सरजीत मंडल,दीपाली देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.