logo

नरेगा योजना में चल रहे घोटाले

बाड़मेर जिले की सेड़वा तहसील के आदर्श केकड़ गांव में नरेगा के अन्तर्गत चल रहे व्यक्तिगत टांका निर्माण कार्य में भारी घपला किया जा रहा है। दस हजार रुपए लाभार्थी से केस लिये जाते हैं। टांके का माल पूरा नहीं दिया जाता है। कारीगर की मजदूरी नहीं दी जाती है। नेम प्लेट नहीं लगायी जाती है। मिक्सर का किराया भी लिखा जाता है लेकिन लाभार्थी को नहीं दिया जाता और न ही मिक्सर लाया जाता है। आगोर बनाने में शटरिंग किराया लिखा जाता है लेकिन आगोर लाभार्थी खुद हाथ से बनाता है, कोई शटरिंग वगेरह नहीं लाया जाता है।

5
1782 views