समाजसेवी मुख्तार अंसारी ने कराया अपने निजी मद से नाली की साफ सफाई।
कुमारधुबी: कई बार मुखिया से गुहार लगाने के बावजूद भी नाली का निर्माण नहीं हो रहा था। मामला शिबलीबाड़ी उत्तर पंचायत के रहमतनगर का है। यहां के निवासी वाहिद अंसारी के बगल के नाली पूरा जाम हो जाने के कारण उनके घरों में गंदा पानी घुस जा रहा था,जिसकी बदबू से परेशान घरवालों ने मुखिया मलका मेहर निगार से नाली को बनवाने का कई बार गुहार लगाया, लेकिन मुखिया द्वारा इस मामले पर कोई पहल नहीं की जा रही थी। उसके बाद वाहिद अंसारी ने वहीं के समाजसेवी मुख्तार अंसारी से मिलकर अपनी व्यथा बताई। उन्होंने एक माह में इसपर कार्य करने का आश्वासन दिया।जिसके बाद समाजसेवी मुख्तार अंसारी ने अपने किए वादे को पूरा करते हुए नाली का सफाई कार्य अपने निजी मद से कराया। इसके अलावा गौसिया मस्जिद के समीप दो और नाली की सफाई समाजसेवी मुख्तार अंसारी के द्वारा कराया गया। नाली के सफाई कार्य हो जाने से वाहिद अंसारी के घरवालों के साथ साथ ग्रामीणों में भी काफी खुशी देखी जा सकती है!!