
चौथ का बरवाड़ा निवासी अवधेश कुमार गुप्ता का राज्य स्तरीय योग्यता सम्मान के लिए चयन-
चौथ का बरवाड़ा निवासी श्री सतीश चंद्र गुप्ता के सुपुत्र एवं वर्तमान में शासन सचिवालय, जयपुर में अनुभागाधिकारी के पद पर कार्यरत श्री अवधेश कुमार गुप्ता का राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तरीय योग्यता सम्मान के लिए चयन किया है। श्री गुप्ता चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र से उक्त सम्मान हेतु चयनित होने वाले प्रथम राजकीय कार्मिक है। इससे पूर्व भी इन्हें बहुत से अवसरों पर इनकी बेहतर सेवाओं एवं उपलब्धियों के लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं कार्मिक विभाग द्वारा विभिन्न स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया है।
ज्ञातव्य है की राज्य सरकार द्वारा उक्त सम्मान हेतु चयनित प्रदेश के विभिन्न विभागों/जिलों के अधिकारियों/कार्मिकों को उनकी विशिष्ट सेवाओं, नवाचारों, उपलब्धियों आदि के लिए कि प्रतिवर्ष गणतंत्र-दिवस के अवसर पर सवाई-मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में माननीय राज्यपाल के द्वारा राज्य स्तरीय योग्यता सम्मान से सम्मानित किया जाता है। उक्त राज्य स्तरीय समारोह इस बार उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है। गौरवान्वित करने वाली इस खबर से सभी ने प्रसन्नता जाहिर की है एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। श्री अवधेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त सम्मान चौथ माता, माता-पिता, परिवारजनों, मित्रजनों एवं सभी ग्रामवासियों के आशीर्वाद एवं दुआओं की बदौलत ही संभव हुआ है।