logo

मंईया सम्मान योजना को लेकर राज्य सरकार का बड़ा फैसला, अब इसके बिना नहीं मिलेगा 2500 रुपये, तुरंत करना होगा ये काम …

Maiya Samman Yojana । झारखंड की सबसे महत्वाकांक्षी मंईया सम्मान योजना को लेकर एक बड़ी खबर है। गड़बड़ी की शिकायतों को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Mukhyamanti Maiya Samman Yojana) के लिए आधार अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले ही इस बात का निर्णय लिया था कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं के लिए अब आधार अनिवार्य होगा।
इसे अब मंईया सम्मान योजना में भी लागू कर दिया गायह । योजना का लाभ लेनेवाली सभी लाभुकों को न केवल आधार उपलब्ध कराना होगा, बल्कि उन्हें आधार प्रमाणीकरण से भी गुजरना होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। दरअसल कई जिलों से लगातार गड़बड़ियों की शिकायत आ रही है।
कई जगहों पर दूसरे के खातों में पैसा जाने और दूसरे के नाम पर दूसरे का रजिस्ट्रेशन किये जाने की गड़बड़ी सामने आयी थी, लिहाजा अब मंईया सम्मान योजना को लेकर आधार जरूरी कर दिया गया है। इससे ना सिर्फ गड़बड़ियों पर लगाम लगेगी, बल्कि अहर्ता रखने वाली महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक जारी किये नये निर्देश के मुताबिक जिस महिला के पास आधार संख्या नहीं है, उसे पंजीकरण करने से पहले आधार नामांकन के लिए आवेदन करना होगा। जब तक व्यक्ति को आधार सौंपा नहीं जाता है, तबतक 10 निर्धारित पहचान पत्रों में से किसी को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
जारी निर्देश के मुताबिक ऐसे सभी मामलों में जहां लाभार्थियों के खराब बायोमेट्रिक्स या किसी अन्य कारण से आधार प्रमाणीकरण विफल हो जाता है, वहां अन्य उपाय किए जाएंगे। खराब फिंगरप्रिंट गुणवत्ता के मामले में प्रमाणीकरण के लिए आइरिस स्कैन या चेहरे की प्रमाणीकरण सुविधा अपनाई जाएगी।

3
4696 views