logo

ऐहार को हराकर दरोगा इलेवन्स फ़ाइनल में,26 को होगा बरदर से फाइनल मुकाबला

रिपोर्ट- संतोष कुमार मिश्रा(रज्जन)

रायबरेली- जिले के खीरों विकासखण्ड के भीतरगाँव में चल रहे जय बाला जी ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे सेमीफ़ाइनल मुकाबले में दरोगा इलेवन्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऐहार को 21 रनों से हरा दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार दरोगा इलेवन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया दरोगा इलेवन्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली ही गेंद में अनुराग श्रीवास्तव रन ऑउट होकर पवेलियन लौट गए दरोगा इलेवन्स की तरफ से पारूल मौर्य ने पहले प्रशांत फिर धीरज के साथ मिलकर पारी को संभाला पारूल मौर्य 17 रन के निजी स्कोर पर रन ऑउट होकर पवेलियन लौटे पारुल के बाद कल्लू सिंह ने पारी को संभाला और ताबड़तोड़ रन बनाए दरोगा इलेवन्स ने प्रशांत के 22 रन धीरज के साथ ऐहार कि टीम को 15 ओवर में 74 रन लक्ष्य दिया जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऐहार की टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गवाएं नतीजन ऐहार की टीम 21 रनों से मुकाबला हार गई दरोगा एलेवन्स की तरफ से नितिन श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 4 विकेट और पारुल ने 3 विकेट लिए इस मुकाबले में पारुल मौर्य ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया

26
2797 views